Vishal Mishra - हमको तुम मिल गए

por SpotLyrics ·

जाने किसकी लगी है ये दिल से दुआ
जाने किसकी लगी है ये दिल से दुआ
हमको तुम मिल गए मिल गए

कोई आहत ना की कोई दस्तक ना दी
आके रूह में मेरे बस गए
हमको तुम मिल गए मिल गए

मैं अकेला था
के ग़मों ने घेरा था
तू मिला तो ख़ुशी मिल गयी

लबों पे मेरे थी कोई धुन कहाँ
तू मिला मौसिकी मिल गयी
वक्त ने थे दिए हमको जितने ज़ख्म
तेरे आने से वो सिल गए
हमको तुम मिल गए मिल गए

दिल करे तेरा ओ सनम शुक्रिया
तूने करदी हसीं ज़िन्दगी
अपने सीने में वो तुझको दे दी जगह
के करूँगा तेरी बंदगी

अब सदा के लिए फैसला कर लिया
एक पल ना तेरे बिन जिए
हमको तुम मिल गए मिल गए
Humko Tum Mil Gaye Lyrics