The Local Train - Yeh Zindagi Hai - Demo

por SpotLyrics ·

देखता है क्या
तू बंद आँखो से दिल की
तुझे क्या पता
कि पैसे के यार यहाँ पर सभी

जल जाएगा
टूटेगा तेरा दिल यहाँ पर तू
समझा नहीं
कि बिकता है सारा प्यार यहाँ पर सही

ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
कैसी पहेली

ढूंढता है क्या
इस बेरंग दुनिया में रंगो हर चेहरा यहाँ
है धोखा फिर से पुराना वही

जो है तेरा
कल है किसी और का भी ये तू समझा नहीं
की बिकता है सारा प्यार यहाँ पर सही

ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
कैसी पहेली

कैसी दीवानो की भीड़ है
सब के सब दिल के फकीर
पैसे के पीर यहाँ पर सब
तू क्या ना समझा कभी

दिल के फकीर है साले दिल के फकीर यहाँ पर
पैसो के पीर
तू क्या ना समझा कभी ये यहाँ

ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
कैसी पहेली